मीन राशि का स्वामी कौन है – Meen Rashi Ka Swami Kaun Hai

By | December 19, 2022

तो चलिए देखते है मीन राशि का स्वामी कौन है और मीन राशि की दुश्मन राशि कौन सी है. यदि आप Meen Rashi Ke Swami से जुड़ी सारी जानकारी देखना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से देखते रहे क्योंकि यहाँ मैंने पूरी जानकारी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

मीन राशि का स्वामी कौन है

Meen Rashi के स्वामी श्री बृहस्पति देव जी है. ज्योतिष के अनुसार मीन राशी के जातकों का यह वर्ष काफी फलदायक साबित होगा, इस राशी के जातकों का भाग्यशाली अंक 3 व 7 माना जाता है.

महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर:-

मीन राशि की दुश्मन राशि कौन सी है?

Meen Rashi की वृषभ राशी के जातकों के साथ शत्रुता होती है. मीन राशी वालों इन राशी के लोगों के साथ बहुत कम बनती है. इस राशी के लोग मीन राशी के लिए एक दुश्मन राशी की तरह माने जाते है.

मीन राशि का गुरु कौन है?

Meen Rashi के गुरु बृहस्पति (गुरु) ग्रह है.

मीन राशि के इष्ट देव कौन है

Meen Rashi के इष्ट देव शंकर भगवान जी हैं.

मीन राशि वालों का भगवान कौन है?

Meen Rashi वालों के भगवान् श्री बृहस्पति देव जी है.

यह भी देखें:-

कुंभ राशि का स्वामी कौन है

पेट्रोल का रेट

डीजल का रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *